Shilpa Shetty Kundra Birthday: फिल्म और टीवी के अलावा बिजनेस वेंचर्स से भी कमाई करती हैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, कितने करोड़ की हैं मालकिन

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले एडिशन के दौरान शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा राजस्थान रॉयल्स टीम के को-ओनर थे। 2015 में सट्टेबाजी कांड के बाद उन्होंने इस टीम पर अपना मालिकाना हक छोड़ दिया। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने 2023 में 100Percent Nourishment Pvt Ltd में 2.25 करोड़ रुपये का निवेश किया था। शिल्पा कई लोकप्रिय ब्रांड्स से जुड़ी हुई हैं

अपडेटेड Jun 08, 2024 पर 12:29 PM
Story continues below Advertisement
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर रखा है, वेंचर शुरू किए हुए हैं।

जानी मानी एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) का 8 जून को जन्मदिन है। वह 49 वर्ष की हो चुकी हैं। ​वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 30 वर्षों से भी अधिक वक्त से हैं। शिल्पा शेट्टी केवल फिल्म, टीवी और एक्टिंग से ही पैसे नहीं कमा रही हैं बल्कि इनसे परे भी उनकी इनकम के सोर्स हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर रखा है, वेंचर शुरू किए हुए हैं। इनकी मदद से वह अपने वित्तीय पोर्टफोलियो को विस्तार दे रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की अनुमानित नेटवर्थ 134 करोड़ रुपये है। आइए जानते हैं, शिल्पा के निवेश और वेंचर्स के बारे में...

अपैरल ब्रांड DreamSS

2020 में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपनी क्लोदिंग लाइन DreamSS के साथ फैशन उद्योग में कदम रखा। यह ब्रांड महिलाओं के लिए लीशर वियर की पेशकश करता है। लीशर वियर उन कपड़ों को कहते हैं, जिन्हें बिजनेस, वर्क, शिक्षा आदि से फुर्सत या छुट्टी के दौरान पहना जाता है। खाना-पीना, सोना जैसे काम लीशर एक्टिविटी में नहीं आते। भारतीय डिजाइनर चारू और संदीप अरोड़ा के साथ कोलैबोरेशन में DreamSS ब्रांड का उद्देश्य वंचित महिलाओं को काम के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है।


रेस्टोरेंट चेन बास्टियन

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा लोकप्रिय फाइन-डाइनिंग रेस्टोरेंट चेन बास्टियन की को-ओनर हैं। उन्होंने 2019 में इसमें 50% हिस्सेदारी हासिल की। यह रेस्टोरेंट ​​होटल व्यवसायी रंजीत बिंद्रा के मालिकाना हक वाले बास्टियन हॉस्पिटैलिटी का हिस्सा है। बास्टियन रेस्टोरेंट ने 2023 में मुंबई में कोहिनूर टॉवर की सबसे ऊपरी मंजिल पर एक नए आउटलेट के साथ अपनी पहुंच का विस्तार किया।

SVS स्टूडियो

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा VFX से जुड़े SVS स्टूडियो की को-फाउंडर हैं। फिल्म निर्माण में गुणवत्तापूर्ण VFX की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए 2022 में उन्होंने 10 करोड़ रुपये का निवेश करके संदीप माने के साथ इसे शुरू किया था।

फिटनेस ऐप सिंपल सोलफुल: शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का फिटनेस से प्यार जगजाहिर है। उन्होंने 2019 में फिटनेस ऐप "सिंपल सोलफुल: शिल्पा शेट्टी" लॉन्च किया। यह ऐप यूजर्स को योग, सिंपल वर्कआउट प्रोग्राम्स, डायट के जरिए फिटनेस लक्ष्यों को प्राप्त करने में गाइड करता है।

Elon Musk ने PM मोदी को जीत पर दी बधाई, कहा- भारत में 'एक्साइटिंग वर्क' करने के लिए उत्सुक

ब्रांड एंडोर्समेंट

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा कई लोकप्रिय ब्रांड्स से जुड़ी हुई हैं, जिनमें Yakult Danone, Chicnutrix, ZOFF, Fast&Up, B Natural, और SRL Diagnostics शामिल हैं।

कई व्यवसायों में निवेश

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने 2023 में 100Percent Nourishment Pvt Ltd में 2.25 करोड़ रुपये का निवेश किया था। यह मुंबई स्थित कंपनी है, जो WickedGud ब्रांड के तहत हेल्दी फूड प्रोडक्ट्स बेचती है। शिल्पा स्किनकेयर और वेलनेस ब्रांड मामाअर्थ के शुरुआती निवेशकों में भी शामिल हैं।

कभी IPL टीम की भी थीं मालिक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले एडिशन के दौरान शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा राजस्थान रॉयल्स टीम के को-ओनर थे। उनकी 11.7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 2015 में सट्टेबाजी कांड के बाद उन्होंने इस टीम पर अपना मालिकाना हक छोड़ दिया। सट्टेबाजी स्कैंडल के चलते राजस्थान रॉयल्स पर 2 साल का प्रतिबंध लगा था।

रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर और मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती रामोजी राव का निधन

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 08, 2024 10:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।