Siddhaanth Surryavanshi: मशहूर टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन, जिम में वर्कआउट के दौरान आया हार्ट अटैक, 'कसौटी जिंदगी की' से हुए थे फेमस

Siddhaanth Surryavanshi: सिद्धांत को शुक्रवार को मुंबई के एक जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने करीब 45 मिनट तक उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका

अपडेटेड Nov 11, 2022 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
Siddhaanth Surryavanshi: सिद्धांत सूर्यवंशी के परिवार में उनकी पत्नी सुपरमॉडल एलेसिया राउत (Alesia Raut) और उनके दो बच्चे हैं

Actor Siddhaanth Vir Surryavanshi Dies: मशहूर टीवी एक्टर और मॉडल सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत सूर्यवंशी को जिम में वर्कआउट (Workout in Gym) के दौरान दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा था, जिसके बाद वह गिर गए और उनकी मौत हो गई। वह शुक्रवार सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद सिद्धांत को तुरंत अस्पताल (Hospital) लेकर जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) और दीपेश भान (Deepesh Bhan) के बाद यह तीसरी मामला है, जिसमें जिम में वर्कआउट करते हुए किसी एक्टर (Bollywood Actor) की निधन हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत को शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) के एक जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने करीब 45 मिनट तक उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए सिद्धांत


सिद्धांत सूर्यवंशी के परिवार में उनकी पत्नी सुपरमॉडल एलेसिया राउत (Alesia Raut) और उनके दो बच्चे हैं। सिद्धांत सूर्यवंशी टीवी शोज कुसुम, कसौटी जिंदगी की, कृष्णा-अर्जुन, जमीन से आसमान तक, विरुद्ध, क्या दिल में है, क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी और गृहस्थी जैसे कई टीवी मशहूर सीरियल का हिस्सा रहे हैं।

'कुसुम' से की थी कैरियर की शुरुआत

आखिरी बार उन्हें जिद्दी दिल माने ना शो में देखा गया था। सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर की सीरियल 'कुसुम' से की थी।

ये भी पढ़ें- झारखंड में अब 14 से बढ़कर 27% हुआ OBC आरक्षण, कुल रिजर्वेशन को बढ़ाकर 77% करने का विधेयक पारित

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका रियल नाम आनंद वीर सूर्यवंशी था। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपना नाम आनंद से बदलकर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी किया था। उनका आखिरी शो साल 2022 में आया था। सीरियल का नाम था जिद्दी दिल माने ना। एक्टर को उनकी उम्दा एक्टिंग के लिए जाना जाता था।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 11, 2022 5:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।