Get App

Republic Day 2025: 'स्काई फोर्स' से पहले रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुईं ये फिल्में, जानें किस फिल्म ने की कितनी कमाई

Republic Day 2025: हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति की कई फिल्में रिलीज होती है। देशभक्ति से भरी ये फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती है। हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' रिलीज हुई है। इससे पहले भी कई और फिल्में गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। आइए जानते हैं गणतंत्र दिवस के मौके रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2025 पर 8:30 AM
Republic Day 2025: 'स्काई फोर्स' से पहले रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुईं ये फिल्में, जानें किस फिल्म ने की कितनी कमाई
Republic Day के मौके पर बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में रिलीज होती रही हैं

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति पर आधारित कई फिल्में रिलीज होती है। 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म से वीर पहाड़िया ने अपना डेब्यू किया है। 'स्काई फोर्स' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक शुरुआत करने में सफल रही है।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'स्काई फोर्स' ने केवल दो दिन में 33.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे दिन यानी शनिवार को 21.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में रिलीज होती रही हैं। आइए देखते हैं कि कमाई के मामले में किस फिल्म ने बाजी मारी है और कौन पीछे रहा।

फाइटर

फिल्म 'फाइटर' गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म की ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था। इसका बजट काफी बड़ा था, जिससे इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन संतोषजनक नहीं माना गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने भारत में लगभग 212.73 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें