Get App

T-Series के को-ओनर और एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का निधन, 21 की उम्र में कैंसर के चलते कहा अलविदा

Krishan Kumar Daughter Death: T-Series देश की सबसे बड़ी म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी है। कृष्ण कुमार, स्वर्गीय गुलशन कुमार के सबसे छोटे भाई हैं। कृष्ण कुमार की शादी म्यूजिक कंपोजर अजीत सिंह की बेटी तान्या सिंह से हुई है। उन्हें साल 1995 में आई फिल्म बेवफा सनम में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 3:29 PM
T-Series के को-ओनर और एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का निधन, 21 की उम्र में कैंसर के चलते कहा अलविदा
कृष्ण कुमार को साल 1995 में आई फिल्म बेवफा सनम में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है।

Krishan Kumar Daughter Death: म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के को-ओनर और 90 के दशक के एक्टर कृष्ण कुमार  की बेटी तिशा का 21 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कैंसर से जूझ रही थीं। उन्हें इलाज के लिए जर्मनी भी ले जाया गया था। टी-सीरीज के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का 18 जुलाई को बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। यह परिवार के लिए मुश्किल समय है और हम अनुरोध करते हैं कि परिवार की निजता का सम्मान किया जाए।"

कृष्ण कुमार को साल 1995 में आई फिल्म बेवफा सनम में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है। इसके गाने 'अच्छा सिला दिया', 'ये धोखे प्यार के धोखे' सुपरहिट रहे थे। कृष्ण कुमार, स्वर्गीय गुलशन कुमार के सबसे छोटे भाई हैं। गुलशन कुमार ने ही सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज के नाम से T-Series की नींव रखी थी।

देश की सबसे बड़ी म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी है T-Series

T-Series देश की सबसे बड़ी म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी है। कृष्ण कुमार के पिता चंद्रभान एक फल विक्रेता थे, जो भारत के बंटवारे के बाद दिल्ली चले आए थे। कृष्ण कुमार की शादी म्यूजिक कंपोजर अजीत सिंह की बेटी तान्या सिंह से हुई है। प्रोड्यूसर भूषण कुमार, गुलशन कुमार के बेटे हैं और T-Series का कारोबार संभाल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें