Get App

The Kashmir Files: उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 'द कश्मीर फाइल्स' को किया टैक्स-फ्री, अब तक इन 7 BJP शासित राज्यों ने किया टैक्स फ्री का ऐलान

गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा, गोवा और हरियाणा सहित अब तक बीजेपी शासित सात राज्यों ने विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2022 पर 3:05 PM
The Kashmir Files: उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 'द कश्मीर फाइल्स' को किया टैक्स-फ्री, अब तक इन 7 BJP शासित राज्यों ने किया टैक्स फ्री का ऐलान
The Kashmir Files पूरे देश में खूब वाहवाही बटोर रही है

कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार एवं पलायन पर आधारित बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की हालिया फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पूरे देश में खूब वाहवाही बटोर रही है। कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के मुद्दे पर बनी द कश्मीर फाइल्स को देशभर में लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार (11 मार्च) को रिलीज हुई इस फिल्म को बीजेपी शासित कई राज्यों में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है।

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स-फ्री करने वाले बीजेपी शासित राज्यों की ताजा लिस्ट में मंगलवार को उत्तर प्रदेश का नाम भी शामिल हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश में #TheKashmirFiles फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है।"

ये भी पढ़ें- Supertech Twin Towers: 22 मई को सिर्फ 9 सेकंड में गिरा दिए जाएंगे सुपरटेक के 40 मंजिला ट्विन टावर, जानिए कैसे

यूपी के अलावा त्रिपुरा, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गोवा की बीजेपी शासित सरकारों ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। यानि अब तक फिल्म को सात राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। किसी फिल्म के किसी राज्य में टैक्स फ्री होने का मतलब होता है कि संबंधित राज्य उस फिल्म की टिकट की बिक्री पर अपने हिस्से का जीएसटी नहीं वसूलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें