Get App

The Sabarmati Report: इस राज्य में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट', CM ने किया बड़ा ऐलान

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' हाल ही में रिलीज हुई है, जो 2002 के गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर आधारित है। इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सराहा है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए राज्य में इसे टैक्स फ्री करने की घोषणा की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 4:17 PM
The Sabarmati Report: इस राज्य में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट', CM ने किया बड़ा ऐलान
The Sabarmati Report: MP में टैक्स फ्री हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट'

The Sabarmati Report: अपनी रिलीज के बाद से ही द साबरमती रिपोर्ट फिल्म चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को देश भर के दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई प्रमुख मंत्रियों ने भी इसकी काफी तारीफ की है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को लेकर बड़ा फैसला किया है। सरकार ने पूरे राज्य में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया है।

AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि फिल्म साबरमती को देखने राज्य के सभी सांसद और विधायक जाएंगे।

गोधरा घटना पर आधारित है ये फिल्म

धीरज सरना द्वारा निर्देशित साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी, 2002 की विनाशकारी गोधरा घटना पर आधारित है। जब गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगा दी गई थी, जिससे अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद पूरे गुजरात में हिंसक दंगें शुरू हो गए थे। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्नाकी मुख्य भूमिका में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें