Tunisha Sharma Suicide Case: महाराष्ट्र के पालघर पुलिस ने टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके 27 वर्षीय साथी अभिनेता शीजान एम खान (Sheezan Mohammed Khan) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि 21 साल की तुनिषा शर्मा ने शनिवार को वसई इलाके में एक सीरियल के सेट पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मां वनिता शर्मा की शिकायत पर खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।