बॉलीवुड के दिग्गज गायक उदित नारायण एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके गाने नहीं, बल्कि उनकी पहली शादी से जुड़ा विवाद है। उनकी पहली पत्नी रंजना झा ने उन पर अधिकारों के हनन और संपत्ति हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग (BHRC) और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में दो याचिकाएं दर्ज की गई हैं। रंजना झा का कहना है कि उदित नारायण ने उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं दिया और नेपाल में उनकी 18 लाख की जमीन हड़प ली।