Get App

माता वैष्णो देवी की धरती पर Orry ने कर डाला ये कैसा काम! कटरा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना सहित पूरे ग्रुप पर एक होटल में शराब पीने का आरोप लगाया गया था, जबकि उन्हें चेतावनी दी गई थी कि इस इलाके में शराब पीना प्रतिबंधित है। यह एक संवेदनशील मुद्दा भी है, क्योंकि कटरा माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक पवित्र स्थल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 1:05 PM
माता वैष्णो देवी की धरती पर Orry ने कर डाला ये कैसा काम! कटरा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
माता वैष्णो देवी की धरती पर Orry ने कर डाला ये कैसा काम!

सोशल मीडिया सेंसेशन और बॉलीवुड सेलिब्रेटी ओर्री (ओरहान अवत्रामणि) समेत सात अन्य लोगों पर जम्मू डिविजन के कटरा में स्थानीय कानून तोड़ने का मामला दर्ज होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि ओरी और उनके ग्रुप पर कटरा के एक होटल में शराब पीने का आरोप लगाया गया था, जबकि उन्हें चेतावनी दी गई थी कि यहां शराब पीने की अनुमति नहीं है। यह एक संवेदनशील मुद्दा भी है, क्योंकि कटरा माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक पवित्र स्थल है।

इस ग्रुप ने होटल के कॉटेज सुइट में शराब पी, हालांकि उन्हें बताया गया था कि शराब और नॉन-वेज खाने पर यहां रोक है। यह घटना 15 मार्च को जम्मू संभाग के कटरा में घटी थी, जिसके बाद कटरा पुलिस स्टेशन में FIR (नंबर 72/25) दर्ज की गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्ज़ामस्कीना सहित पूरे ग्रुप पर एक होटल में शराब पीने का आरोप लगाया गया था, जबकि उन्हें चेतावनी दी गई थी कि इस इलाके में शराब पीना प्रतिबंधित है।

कटरा में कॉटेज सुइट क्षेत्र, जहां ग्रुप ने कथित तौर पर शराब पी थी, वहां नॉन-वेज खाने और शराब के खिलाफ सख्त नियम हैं, क्योंकि यह पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल वैष्णो देवी मंदिर के पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें