प्रदर्शनकारी किसानों पर कई राउंड आंसू गैस छोड़े जाने के बाद शुक्रवार को 'दिल्ली चलो' मार्च रद्द कर दिया गया, 101 किसानों का एक 'जत्था' (समूह) शंभू विरोध स्थल से राष्ट्रीय राजधानी की ओर पैदल मार्च शुरू कर रहा था। झड़प के दौरान कम से कम छह किसान घायल हो गए। ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर मार्च शुरू करते ही कई किसानों को हिरासत में लिया गया। मार्च के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया, क्योंकि बॉर्डर और सेंट्रल दिल्ली में चेकिंग के लिए सुरक्षा कर्मियों की भारी तैनाती की गई थी।