Free Fire Redeem Code For Today (18 October): Free Fire India Championship (FFIC) Fall Edition में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में टीम एलिट ने पहला स्थान पर आकर ताज अपने नाम कर लिया है। कल FFIC लॉन्चिंग में लाइव वॉचिंग के सभी रिकॉर्ड टूट गए। इसके बाद जिसके बाद डेवलपर्स ने प्लेयर्स को एक खास तोहफा दिया। ये खास तोहफा है Free Fire Redeem Code, जिसे कर टूर्नामेंट के बाद भारतीय प्लेयर्स के लिए जारी किया गया है। आइए जानते हैं कैसे आप इस कोड को रिडीम यानी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसे आप जल्द से जल्द इस्तेमाल कर लें वरना ये एक्सपायर हो जाएगा।
