Get App

Free Fire Redeem Code For Today: सिर्फ भारतीय प्लेयर को मिल रहा है कोड, मिल रहे हैं एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स

Free Fire India Championship (FFIC) Fall Edition में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2021 पर 6:30 PM
Free Fire Redeem Code For Today: सिर्फ भारतीय प्लेयर को मिल रहा है कोड, मिल रहे हैं एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स

Free Fire Redeem Code For Today (18 October): Free Fire India Championship (FFIC) Fall Edition में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में टीम एलिट ने पहला स्थान पर आकर ताज अपने नाम कर लिया है। कल FFIC लॉन्चिंग में लाइव वॉचिंग के सभी रिकॉर्ड टूट गए। इसके बाद जिसके बाद डेवलपर्स ने प्लेयर्स को एक खास तोहफा दिया। ये खास तोहफा है Free Fire Redeem Code, जिसे कर टूर्नामेंट के बाद भारतीय प्लेयर्स के लिए जारी किया गया है। आइए जानते हैं कैसे आप इस कोड को रिडीम यानी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसे आप जल्द से जल्द इस्तेमाल कर लें वरना ये एक्सपायर हो जाएगा।

मिलेंगे रिवार्ड

गरीना डेवलपर्स ने फ्री फायर के लिए FFICJGW9NKYT रिडीम कोड जारी किया है। इस कोड में प्लेयर्स को Pickup Truck – Fancy Ride, Custom Room Card, Mag-7 Executioner और FFIC Gold Token रिवॉर्ड मिलेंगे। प्लेयर्स FFIC Gold Token का इस्तेमाल किसी एक रिवॉर्ड्स को चुनने के लिए कर सकते हैं। इस टोकन के बदले प्लेयर्स Skyler, Beaston, M4A1 skin और One-Finger Push-up इमोट प्राप्त कर सकते हैं। फिलहाल यह कोड काम कर रहा है लेकिन यह जल्द एक्सपायर भी हो सकता है।

ऐसे कर सकते हैं रिडीम

कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले आपको Free Fire की रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपनी Facebook, VK, Google, Huawei ID, Apple ID और Twitter आईडी के जरिए लॉगइन करना होगा। प्लेयर्स गेस्ट आईडी से रिवॉर्ड रिडीम नहीं कर सकते हैं, इसलिए उन्हें अपने फ्री फायर अकाउंट के जरिए लॉगइन करना होगा।

अगले स्टेप में आपको टेक्स्ट बॉक्स में FFICJGW9NKYT कोड डालना होगा और फिर कंफर्म पर क्लिक करना होगा। कंफर्म बटन पर क्लिक करने के बाद रिवॉर्ड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। इसके बाद आपके इन-गेम मेल सेक्शन में रिवॉर्ड मिल जाएगा। कई बार रिवॉर्ड मिलने में 24 घंटे तक का वक्त लग जाता है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें