केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोविड-19 वैक्सीन की डोज का कुल आंकड़ा बुधवार को 130 करोड़ के पार हो गया है। बुधवार को शाम 7 बजे तक लोगों को 72 लाख से अधिक वैक्सीन लगाए गए। इस बीच, देश के कई राज्यों में स्थानीय निकाय वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल-दवा की कीमतों में छूट के साथ लकी ड्रॉ के जरिए फ्री इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, मोबाइल फोन से लेकर रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और LED टीवी का शानदार ऑफर दे रहे हैं।
गुजरात में मिल रहा 60 हजार रुपये का मोबाइल
गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम लोगों को कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक लकी ड्रॉ योजना लेकर आया है, जिसमें घोषणा की गई है कि दूसरी डोज ले चुके लोग इस योजना के पात्र होंगे और विजेता को 60,000 रुपये का फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा। गुजरात में नगर निकाय समय-समय पर वैक्सीनेशन के लिए पात्र लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के प्रति आकर्षित करने के लिए योजनाएं लेकर आता है ताकि 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
नगर निगम ने पहले हजारों लाभार्थियों को विशेष रूप से शहर की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को इस मकसद से एक लीटर खाद्य तेल के पैकेट वितरित किए थे। एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है अथवा एक भी डोज नहीं ली है, उनके ऊपर उद्यान, चिड़ियाघर और लाइब्रेरी जैसे सार्वजनिक स्थानों एवं निजी आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों में एंट्री करने पर बैन लगा दिया जाएगा।
महाराष्ट्र में टीवी, रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन का ऑफर
वहीं, महाराष्ट्र में हिंगोली नगर परिषद ने लोगों को एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन जैसे पुरस्कार देकर कोविड -19 के खिलाफ वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का फैसला किया है। 2 से 24 दिसंबर के बीच वैक्सीन लगवाने वालों के लिए अधिकारियों ने 27 दिसंबर को एक लकी ड्रा आयोजित करने का ऐलान किया है। इसी तरह, महाराष्ट्र में चंद्रपुर नगर निगम ने भी वैक्सीनेशन बंपर लकी ड्रॉ की घोषणा की है, जिसमें इनाम के तौर पर रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और एलईडी टेलीविजन सेट की पेशकश की है।
हरियामा में दवाओं पर छूट, सस्ता पेट्रोल, फ्री हेलमेट का ऑफर
हरियाणा के नूंह में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए दवाओं पर छूट, सस्ता पेट्रोल, फ्री हेलमेट और रात के खाने के सेट भी ऑफर किए जा रहे हैं। कुछ पेट्रोल पंप डीलरों ने पूरी तरह से वैक्सीन लगाने वाले लोगों को 50 पैसे प्रति लीटर की छूट की पेशकश की है। लोग अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट फोन पर दिखाकर छूट का लाभ उठा सकते हैं।
वहीं, स्थानीय केमिस्ट एसोसिएशन ने पहली डोज लेने वाले लोगों को दवाओं पर 5 फीसदी की छूट और डोज लेने वालों को 10 प्रतिशत की छूट देने पर सहमति जताई है। इसके अलावा स्थानीय ऑटोमोबाइल डीलरों के साथ बातचीत की जा रही है, जहां वैक्सीन लगवा चुके लोगों को मोटरसाइकिल खरीदने पर फ्री हेलमेट और रात का खाना मिलेगा।