Get App

पुरानी कारों की बिक्री से लेकर ड्रोन बनाने तक, MS धोनी ने इन 7 कारोबार में किया है निवेश

धोनी की सालाना आय करीब 50 करोड़ रुपये है और उनकी कुल संपत्ति अभी करीब 113 मिलियन डॉलर (₹846 करोड़ रुपये) की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2022 पर 2:31 PM
पुरानी कारों की बिक्री से लेकर ड्रोन बनाने तक, MS धोनी ने इन 7 कारोबार में किया है निवेश
महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को ड्रोन कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस में निवेश का ऐलान किया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कई कंपनियों में निवेश कर रखा है। इनमें स्पोर्ट्स से लेकर फूड एंड बेवरेजेज और ऑटो कंपनियां तक शामिल है। उनका सबसे ताजा निवेश गरुड़ा एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) में किया है, जो एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी है। आइए उनके सभी निवेश के बारे में एक-एक कर जानते हैं-

गरुड़ एयरोस्पेस

महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार 6 जून को ड्रोन बनाने वाली कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) में निवेश करने का ऐलान किया। हालांकि उन्होंने कितनी रकम लगाई है, इस पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर भी होंगे। कंपनी के CEO अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा है कि धोनी ने हमें बतौर निवेशक और ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर जॉइन किया है। उन्होंने आगे कहा कि जैसी हमारी सोच है, वैसी ही धोनी की भी सोच है। हमें उनसे बेहतर पार्टनर और ब्रांड एंबेस्डर नहीं मिल सकता था। कंपनी में धोनी थोड़े-थोड़े पैसे निवेश करेंगे।

गरुड़ एयरोस्पेस की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। कंपनी का दावा है कि वो कम बजट वाले ड्रोन बेस्ड सॉल्यूशन मुहैया कराएगी। इतनी ही नहीं कंपनी 38 अलग-अलग एप्लीकेशन वाली ड्रोन बनाएगी। इसमें सैनिटाइजेशन, एग्रीकल्चर स्प्रेइंग, मैपिंग, इंडस्ट्री, सिक्योरिटी, डिलीवरी और निगरानी जैसी तमाम चीजें शामिल की गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें