जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने रविवार रात टनल वर्कर्स पर हमला कर दिया है। आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यह हमला मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरंग का निर्माण कर रही एक प्राइवेट कंपनी के शिविर पर हुआ है। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने इस आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की है। सभी मजदूर केंद्र सरकार की तरफ से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।
