Get App

उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से गंगोत्री हाइवे बंद, हिमाचल में 10 लोग लापता

सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरने से गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2021 पर 1:24 PM
उत्तराखंड में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से गंगोत्री हाइवे बंद, हिमाचल में 10 लोग लापता

उत्तरकाशी जिले में बीते दो दिनों से लगतार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्थ हो गया। उत्तरकाशी के डबरानी क्षेत्र में भारी बारिश के चलते भूस्लखलन (Landslide)  हो गया है। लिहाजा गंगोत्री नेशनल हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है।

सड़क पर बड़े- बड़े पत्थर और मलबा गिरने से गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद हो चुका है। हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते कई जगह जलभराव हो गया है। उधर, टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाइवे भी लैंडस्लाइड के कारण स्वांला के पास बंद हो गया है।

जिला प्रशासन के मुताबिक, BRO नेशनल हाइवे को खाली कराने में जुटा हुआ है। धरासू गढ़ में जल स्तर बढ़ने से गांवों को नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के चलते हाइवे, खेती, सड़कों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

बता दें कि मौसम विभाग ने आज नैनीताल, पौड़ी और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना के साथ ही कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Himachal Pradesh: मैकलोडगंज के पास फटा बादल, रिहायशी इलाकों में बाढ़, मांझी नदी में बहे कई मकान और दुकान

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार को भारी बारिश हुई। जिसके चलते बोह घाटी (Boh valley) बाढ़ आ गई है। इसके बाद वहां पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें