Get App

CDS बिपिन रावत के निधन के बाद कौन होगा उनका उत्तराधिकारी? इन दो नामों पर चर्चा तेज

CDS का पद भारतीय सेना के तीनों अंगों में समन्वय बनाने के लिए बनाया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2021 पर 12:39 PM
CDS बिपिन रावत के निधन के बाद कौन होगा उनका उत्तराधिकारी? इन दो नामों पर चर्चा तेज
नए CDS के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है

IAF Helicopter Crash: तमिलानाडु में कुन्नूर के पास बुधवार 8 दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff, CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की दुखद मौत हो गई। सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे।

इस दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) घायल हैं और फिलहाल सैन्य अस्पताल (वेलिंगटन) में उनका इलाज चल रहा है। रावत की हेलिकॉप्टर हादसे में आकस्मिक निधन के बाद अब उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाए शुरू हो गई हैं। केंद्र विचार कर रही है कि इस पद पर जनरल रावत का ही समकक्ष कोई पूर्व अधिकारी बैठेगा या मौजूदा सैन्य प्रमुखों में से किसी की नियुक्ति की जाएगी।

चीन और पाकिस्तानी सीमा पर तनाव को देखते हुए नए CDS की नियुक्ति के लिए ये होगा मानदंड

न्यूज 18 को सूत्रों से जानकारी मिली है कि नए नाम का ऐलान अगले 7 से 10 दिनों में कर दिया जाएगा। नियमों के मुताबिक कोई भी कमांडिंग या फ्लैग ऑफिसर इस पद के लिए एलिजिबल हैं। नियम के अनुसार, सेना के तीनों अंगों का कोई कमांडिंग अधिकारी या फ्लैग अफसर इस पद के काबिल है। इस पद पर नियुक्त अधिकारी 65 साल की उम्र तक सेवा दे सकता है। CDS के हाथों में तीनों सेना की कमान होती है। यह पद तीनों सेनाओं में समन्वय बनाने के लिए बनाया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें