Get App

Ghazipur Accident: गाजीपुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने कुचला, 9 लोगों की मौत

Ghazipur Road Accident: गाजीपुर में महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं को एक डंपर ने कुचल दिया, जिसमें नौ लोग मारे गए। हादसा पिकअप का डाला टूटने के बाद हुआ। मृतक सभी गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के हरदीचक गांव के थे। हादसे ने क्षेत्र को शोक में डुबो दिया और घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 8:21 PM
Ghazipur Accident: गाजीपुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को डंपर ने कुचला, 9 लोगों की मौत
Ghazipur Road Accident: गाजीपुर हाईवे हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है।

गाजीपुर के वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर शुक्रवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब महाकुंभ से गोरखपुर लौट रहे श्रद्धालुओं को एक डंपर ने कुचल दिया। रेवसा गांव के पास हुई इस घटना में पिकअप का डाला टूटने के बाद उसमें सवार श्रद्धालु सड़क पर गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्ची शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि शवों के अंग गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। घटनास्थल पर खून और मांस के टुकड़े फैले हुए थे, जिससे दृश्य और भी दर्दनाक हो गया।

हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की, और घायलों को अस्पताल भेजा। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना गई है, और मृतकों के परिवारों में गहरा दुख है।

श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के बाद लौट रहे थे

गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के 25 श्रद्धालु एक सप्ताह पहले महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। शुक्रवार को स्नान के बाद लौटते समय, वे वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर जाम में फंस गए। पिकअप चालक ने बताया कि वे जाम में फंसते हुए प्रयागराज पहुंचे थे और स्नान करने के बाद लौटते समय झूंसी में रात बिताई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें