चीनी महंगी ना हो, इसके लिए सरकार ने गन्ने के जूस से एथनॉल बनाने पर रोक लगाने का फैसला लिया। इस बारे में सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। साल 2023-24 के लिए ये रोक लगाई गई है। इस रोक के फैसले से करीब 21.4 लाख टन चीनी के बराबर एथनॉल का डायवर्जन रुकेगा। माना जा रहा है कि इलेक्शन ईयर में चीनी के दाम पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। हालांकि कंपनियों के लिए बड़ा निगेटिव है। चीनी स्टॉक्स को इससे बड़ा झटका लगा है। लगता है कि बाजार इसके लिए तैयार था जिसका असर बलरामपुर चीनी और अन्य स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा था। हालांकि बी हैवी मोलासेज से एथनॉल बनाना जारी रहेगा।