Windfall Tax News: तेल कंपनियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब कच्चे तेल पर प्रति टन 6700 रुपये का विंडफाल टैक्स यानी कि स्पेशल एडीशनल एक्साइज ड्यूटी लगेगी। पहले यह टैक्स 7100 रुपये प्रति टन था। इसकी अधिसूचना शुक्रवार 1 सितंबर को जारी हुई थी और आज 2 सितंबर से यह प्रभावी भी हो गया है। हालांकि डीजल के निर्यात पर विंडफाल टैक्स को बढ़ाकर प्रति लीटर 6 रुपये कर दिया गया है। पहले यह प्रति लीटर 5.50 रुपये पर था। वहीं हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले जेट फ्यूल की ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 4 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।