Get App

Asia Cup 2025: 'जो कुछ हुआ उसे देखकर मुझे...' एशिया कप ट्रॉफी को लेकर मचे बवाल में कूद पड़े डिविलियर्स, कही ये बात

AB de Villiers: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और खिलाड़ियों ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस पूरे मामले पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपना रिएक्शन दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 3:02 PM
Asia Cup 2025: 'जो कुछ हुआ उसे देखकर मुझे...'  एशिया कप ट्रॉफी को लेकर मचे बवाल में कूद पड़े डिविलियर्स, कही ये बात
सूर्यकुमार यादव ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन मैच के बाद ट्रॉफी समारोह विवादों में रहा। मैच के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और खिलाड़ियों ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। भारत के इस रुख से नाराज होकर नकवी ट्रॉफी और मेडल को अपने साथ लेकर होटल चले गए। वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपना रिएक्शन दिया है।

एबी डिविलियर्स ने भारतीय टीम के उस फैसले की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। बता दें पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया, लेकिन खिलाड़ियों के हाथों में न ट्रॉफी थी और न ही मेडल।

क्रिकेट से राजनीति को दूर रखना चाहिए

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "टीम इंडिया इस बात से खुश नहीं थी कि ट्रॉफी किसे दी जा रही है। मुझे नहीं लगता कि खेल में ऐसा होना चाहिए। राजनीति को किनारे रखना चाहिए। खेल एक अलग चीज है और उसे उसके असली रूप में मनाया जाना चाहिए। यह देखकर मुझे बहुत दुख हुआ, लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में इस मसले को सुलझा लिया जाएगा। ऐसी स्थिति खेल, खिलाड़ियों और क्रिकेटरों को बेहद कठिन परिस्थिति में डाल देती है और यही बात मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें