Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन मैच के बाद ट्रॉफी समारोह विवादों में रहा। मैच के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और खिलाड़ियों ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। भारत के इस रुख से नाराज होकर नकवी ट्रॉफी और मेडल को अपने साथ लेकर होटल चले गए। वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपना रिएक्शन दिया है।