Get App

Coal India के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने वेतन में बढ़ोतरी को दी मंजूरी

सरकार के इस फैसले से CIL और SCCL के लगभग 2.81 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा, जो एक जुलाई 2021 को कंपनी के वेतनमान पर थे। CIL ने इसके लिए 1 जुलाई 2021 से 31 मार्च 2023 तक 21 महीने की अवधि के लिए 9,252.24 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 25, 2023 पर 3:46 PM
Coal India के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने वेतन में बढ़ोतरी को दी मंजूरी
कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है।

कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कोयला मंत्रालय ने इन कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। खबर के मुताबिक सरकार ने वेतन में बदलाव के लिए ट्रेड यूनियनों के साथ हुए समझौते को स्वीकार कर लिया है। इस एग्रीमेंट के तहत एक जुलाई 2021 से परिलब्धियों पर मिनिमम गारंटीड बेनिफिट का 19 फीसदी – बेसिक, वेरिएबल डियरनेस अलाउंस (VDA), स्पेशल डियरनेस अलाउंस (SDA) और अटेंडेंस बोनस – के अलावा भत्तों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है।

कोयला मंत्रालय ने क्या कहा?

कोल इंडिया को भेजे गए एक संदेश में मंत्रालय ने कहा, "कोल इंडिया लिमिटेड (CIL), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) और मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच NCWA-XI के लिए हुए MoA (सहमति पत्र) की पुष्टि की गई है।”

2.81 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें