कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कोयला मंत्रालय ने इन कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। खबर के मुताबिक सरकार ने वेतन में बदलाव के लिए ट्रेड यूनियनों के साथ हुए समझौते को स्वीकार कर लिया है। इस एग्रीमेंट के तहत एक जुलाई 2021 से परिलब्धियों पर मिनिमम गारंटीड बेनिफिट का 19 फीसदी – बेसिक, वेरिएबल डियरनेस अलाउंस (VDA), स्पेशल डियरनेस अलाउंस (SDA) और अटेंडेंस बोनस – के अलावा भत्तों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है।