ग्रेटर नोएडा के दुजाना थाना क्षेत्र के बादलपुर इलाके में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। इसके बाद जोरदार धमाके हुए इस दौरान फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों को सांस लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही 32 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं आई है।
