गुजरात के डांग जिले में आज (2 फरवरी 2025) सुबह 4 बजे भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। महाकुंभ मेले से श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। पूरी बस दो हिस्सों में बंट गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रही एक निजी बस गुजरात के डांग जिले के सापुतारा घाटी में नासिक-सूरत हाइवे पर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।