सूरत के एक बिजनेसमैन ने रामलला (Ramlalla) को 11 करोड़ का हीरों का मुकुट भेंट किया है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री ने राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा को पूरा किया। सोमवार को इस आयोजन के बाद पूरे भारत में दिवाली सी धूम थी। लोगों ने राम मंदिर के भव्य निर्माण की खुशी में जमकर जश्न मनाया। इसी खुशी में सूरत की ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे। मुकेश पटेल ने हीरे, सोने और कई तरह के रत्नों से जड़े मुकुट को रामलला (Ramlalla Crown) को अर्पित किया।
