Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने दिल्ली स्थित हिमाचल भवन, मंडी हाउस को कुर्क करने का आदेश दिया है। यह आदेश सरकार द्वारा बिजली कंपनी की रकम लौटाने में विफल रहने पर जारी किया गया। अदालत ने बिजली विभाग के प्रधान सचिव को इस मामले में फैक्ट फाइंडिंग जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि उन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा सके जिनकी लापरवाही से यह स्थिति बनी।