Hemant Soren Arrested: कथित जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शुक्रवार (2 फरवरी) तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। PMLA अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए हेमंत सोरेन को गुरुवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ED ने सोरेन का 10 दिन का रिमांड मांगा था। अदालत ने अपना आदेश शुक्रवार के लिए सुरक्षित रख लिया। वकीलों ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वकील मनीष सिंह ने बताया, "हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 10 दिन की रिमांड की मांग की गई, लेकिन आदेश सुरक्षित रख लिया गया है और अगली सुनवाई कल (2 फरवरी) होगी।" हेमंत सोरेन को बुधवार रात राजधानी रांची में 7 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने गिरफ्तार कर लिया था।
हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष की आवाज दबा रही है। हालांकि, बीजेपी नेताओं ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कानून के मुताबिक गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि JMM विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. में शामिल है। लोकसभा चुनाव में BJP से मुकाबला करने के लिए I.N.D.I.A. समूह में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), तृणमूल कांग्रेस (TMC), द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) और समाजवादी पार्टी (SP) जैसे विपक्षी दल शामिल हैं।
JMM नेता की गिरफ्तारी पर TM सांसद सौगत रॉय ने कहा, "यह कदम विपक्ष को दबाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। ED और CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) विपक्ष को दबाने के लिए सरकार के मुख्य हथियार हैं।"
सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए अदालत का रुख किया है। कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने कहा कि यह "चुनावी मौसम है और ईडी को किसी कारण की आवश्यकता नहीं है।"