HMPV Virus In India: चीन में फैले HMPV वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है। देश में अब तक 3 मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक में वायरस से संक्रमित दो मामले मिले हैं। 1 मामला गुजरात में मिला है। गुजरात में एक 3 महीने की एक बच्ची है, दूसरा 8 महीने का बच्चा है। गुजरात में भी दो महीने का बच्चा संक्रमित है। सरकार की नजर मामले पर बनी हुई है। कितना खतरनाक है HMPV वायरस, कितने फिक्र की जरूरत है, इस पर हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बात करते हुए AIIMS के Community Medicine Professor डॉ संजय राय ने कहा कि HPMV वायरस से इतना ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि HPMV वायरस सर्दियों में पूरी दुनिया में रहता है। डॉक्टर राय Covid Vaccine के trails के Principal Investigator भी रहे हैं।