Get App

होली पर गले मिलने से किया मना तो मारी दी गोली, UP में सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

होली पर रंग के बजाए युवक के तमंचे से गोली निकली तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गले मिलने से मना करने पर खफा हुए युवक ने तड़ातड़ फायरिंग करके सनसनी फैला दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 3:42 PM
होली पर गले मिलने से किया मना तो मारी दी गोली, UP में सामने आया हैरान कर देने वाला मामला
होली पर मुरादाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया।

Moradabad Viral Video : रंगों के त्योहार होली पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां होली पर रंग की जगह वक के तमंचे से गोली निकली तो इलाके में सनसनी फैल गई है। होली पर गले मिलने से मना करने पर खफा हुए युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी। वहां गोली लगने से युवक जख्मी हो गया। घटना के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके की पड़ताल करने के बाद हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। हमले की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

गले मिलने से किया मना तो मारी दी गोली

बता दें कि ये पूरा मामला कटघर थाना क्षेत्र के वीर शाह हजारी इलाके का है। यहां होली के दिन अक्षय गुप्ता नाम के युवक को मोहल्ले के चार युवकों ने उसके घर से बाहर बुलाया। तभी मोहल्ले के ही अभिषेक उर्फ छोटू ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली अक्षय की जांघ में जा लगी। वहीं, भाजपा के बूथ अध्यक्ष संजय कुमार आर्य के सिर में भी चोट लग गई। बताया जा रहा है कि अभिषेक, संजय से होली पर गले मिलने आया था, लेकिन संजय ने मना कर दिया। इससे गुस्साए अभिषेक ने घर जाकर तमंचा निकाला और फायरिंग शुरू कर दी।

मुरादाबाद का है मामला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें