Moradabad Viral Video : रंगों के त्योहार होली पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां होली पर रंग की जगह वक के तमंचे से गोली निकली तो इलाके में सनसनी फैल गई है। होली पर गले मिलने से मना करने पर खफा हुए युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी। वहां गोली लगने से युवक जख्मी हो गया। घटना के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके की पड़ताल करने के बाद हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। हमले की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।