Get App

LPG Gas Subsidy: हर महीने मिल रही है गैस सब्सिडी? मोबाइल से ऐसे करें चेक

महंगे गैस सिलेंडर के कारण ज्यादातर लोगों को गैस सब्सिडी का इंतजार रहता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2021 पर 5:31 PM
LPG Gas Subsidy: हर महीने मिल रही है गैस सब्सिडी? मोबाइल से ऐसे करें चेक

महंगे गैस सिलेंडर के कारण ज्यादातर लोगों को गैस सब्सिडी का इंतजार रहता है। अभी दिल्ली में ही गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपये है। क्या आपको गैस सब्सिडी मिल रही है या नहीं? कई बार ग्राहकों को इस बारे में पता नहीं चलता कि उन्हें सब्सिडी आ रही है या नहीं। अब आप दो मिनट में अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं कि गैस सिलेंडर की सब्सिडी आई है कि नहीं।

 वेबसाइट के जरिए करें चेक करें

- आप मोबाइल से http://mylpg.in/  वेबसाइट पर जाएं।

- अपना 17 डिजिट का LPG ID भरें।

- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें, कैप्चा कोड भरें और आगे बढ़ें

12 घंटे काम और आधे घंटे का ब्रेक, बढ़ेगा PF लेकिन घटेगी आपकी सैलरी, मोदी सरकार बदलेगी नियम?

- एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें