PM kisan Samman Nidhi: किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार को किसानों को हर साल 6,000 रुपये देती है। सरकार किसनों को ये पैसा 3 किश्तों में जारी करती है। हर एक किश्त 2,000 रुपये की होती है। वहीं दूसरी ओर पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi) का लाभ उठाने के लिए किसानों को अब eKYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसकी डेडलाइन सरकार ने बढ़ाकर 31 मई 2022 कर रखी है। यानी, अब किसानों के पास छह दिन का ही समय बचा है।