IAS Puja Khedkar Row: फर्जी विकलांगता और जाति प्रमाण पत्र जमा करने को लेकर आरोपों में घिरीं विवादास्पद प्रोबेशनरी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी पूजा खेडकर पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बुधवार (31 जुलाई) को बताया कि संघ लोक सेवा आयोग ने विवादास्पद ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की प्रोविजनल उम्मीदवारी रद्द कर दी है और उन्हें आयोग द्वारा आयोजित भविष्य की सभी परीक्षाओं में बैठने से स्थायी रूप से रोक दिया गया है।