Get App

UPSC 2015 टॉपर टीना डाबी करेंगी दूसरी शादी, राजस्थान कैडर के IAS अफसर के साथ 22 अप्रैल को होगा विवाह

28 साल की टीना डाबी की सगाई राजस्थान के 41 साल के IAS अफसर प्रदीप गवांडे के साथ हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 29, 2022 पर 7:08 PM
UPSC 2015 टॉपर टीना डाबी करेंगी दूसरी शादी, राजस्थान कैडर के IAS अफसर के साथ 22 अप्रैल को होगा विवाह
टीना डाबी की पहली शादी अतहर खान से हुई थी जो सिर्फ दो साल टिक पाई थी

राजस्‍थान कैडर की साल 2015 बैच की IAS और UPSC टॉपर रहीं टीना डाबी (Tina Dabi) दूसरी शादी करने की तैयारी में हैं। इस बात की जानकारी टीना डाबी ने खुद सोशल मीडिया में दी है। टीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने मंगेतर के साथ फोटो शेयर किया है। टीना डाबी के होने वाले जीवनसाथी भी IAS हैं। उनका नाम प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) है। वो 2013 बैच के IAS हैं। दोनों ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक साथ फोटो भी शेयर की हैं।

टीना डाबी ने अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा है- वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो। टीना के साथ ही प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में प्रदीप गवांडे टीना के साथ हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं।

जानिए कौन हैं प्रदीप गवांडे

प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। गवांडे चुरु जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। टीना डाबी 28 साल की हैं जबकि प्रदीप गवांडे की उम्र 41 साल है। गवांडे ने साल 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। प्रदीप मूल रूप से डॉक्टर हैं। UPSC परीक्षा पास करने के पहले उन्होंने MBBS की डिग्री हासिल की है। मौजूदा समय में गवांडे राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं और फिलहाल पुरात्व और संग्रहालय राजस्थान में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही 22 अप्रैल को जयपुर स्थित निजी होटल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें