भद्दे और अश्लील कंटेट के चलते केंद्रीय इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग (I&B) मिनिस्ट्री ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय I&B मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज 14 मार्च को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद इन प्लेटफॉर्म्स ने अपने में सुधार नहीं किया तो अब इन्हें ब्लॉक किया जा रहा है। जिन ओटीटी ऐप्स पर कार्रवाई हुई है, उनमें ड्रीम फिल्म्स (Dreams Films), वूवी (Voovi), येस्मा (Yessma), अनकट अड्डा (Uncut Adda), ट्राई फ्लिक्स (Tri Flicks), एक्स प्राइस (X Prime), नियॉन एक्स वीआईपी (Neon X VIP), बेशर्म्स (Besharams), हंटर्स (Hunters), रैबिट (Rabbit), एक्स्ट्रामूड (Xtramood), न्यूफिल्क्स (Nuefliks), मूडएक्स (MoodX), मोजोफ्लिक्स (Mojflix), हॉट शॉट्स वीआईपी (Hot Shots VIP), फ्यूजी (Fugi), चिकूफ्लिक्स (Chikooflix) और प्राइम प्ले (Prime Play) शामिल हैं।