G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस मौके पर दोनों देशों के बीच एक अहम विवाद का निपटारा हो गया। दोनों के बीच सातवें और अंतिम बकाए को लेकर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजनेशन (WTO) का विवाद खत्म हो गया। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के दिल्ली पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद दोनों देशों ने एक संयुक्त बयान जारी किया। दोनों देशों का यह संयुक्त बयान अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बैठक के बाद जारी हुआ है। इस बैठक में अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट येलेन भी उपस्थित रहीं। इससे पहले जून 2023 में WTO में छठे बकाए से जुड़े विवाद का निपटारा हुआ था।