Bharat Gaurav Train Indian Railway: भारतीय रेलवे की 'भारत गौरव' योजना के तहत एक प्राइवेट ऑपरेटर ने कोयंबटूर और शिरडी के बीच पहली ट्रेन को रवाना किया। भारत गौरव ट्रेन कोयंबटूर उत्तर से साईनगर शिरडी के लिए मंगलवार को शाम 6 बजे शुरू होगी और 16 जून को सुबह 7:25 बजे साईनगर शिरडी पहुंचेगी। ये ट्रेन तिरुपुर, इरोड, सेलम, येलहंका, धर्मावरम, मंत्रालयम रोड और वाडी पर रूकेगी। कोयंबटूर से आगे की यात्रा के दौरान यह भारत गौरव ट्रेन मंत्रालयम मंदिर में दर्शन की सुविधा के लिए मंत्रालयम रोड स्टेशन पर 5 घंटे के लिए रुकेगी।