भारत और चीन (India-China Border Dispute) के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंधों को पूरे क्षेत्र एवं दुनिया के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उम्मीद जताई है कि कूटनीतिक और सैन्य स्तरों पर सकारात्मक और रचनात्मक द्विपक्षीय संबंधों के माध्यम से दोनों देश अपनी सीमाओं पर शांति बहाल करने और उसे बनाए रखने में सक्षम होंगे। अमेरिका की 'न्यूजवीक' मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए चीन के साथ संबंध महत्वपूर्ण है।