Indian Railway: आपने कई बार ट्रेनों में सफर किया होगा। इसके लिए आपको किसी न किसी स्टेशन पर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ी होगी। क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? दिन-रात चौबीस घंटे भीड़ से भरे रहने वाले इस रेलवे स्टेशन से रोजाना 600 ट्रेनें गुजरती हैं। यहां से करीब 10 लाख लोग रोजाना अपनी मंजिल पर आते-जाते हैं। इसका नाम हावड़ा रेलवे स्टेशन है। इसे रेल नगर भी कहा जाता है। इस रेलवे स्टेशन में 23 प्लेटफॉर्म हैं और 26 रेल लाइन बिछी हुई हैं।