Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway) एशिया का दूसरा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। देश में रोजाना करीब 2.3 करोड़ यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। पैसेंजर ट्रेनों में कई तरह के कोच होते हैं। इनमें AC, जनरल और स्लीपर और इकोनॉमिक कोच शामिल हैं। भारत में रेलवे की स्थापना 8 मई 1845 को हुई थी। करीब 178 सालों से भारत में रेलवे आज भी आने-जाने के लिए आज भी बडा साधन बना हुआ है। ट्रेन के डिब्बे यानी बोगी जनरल हो स्लीपर हो या AC हो सभी की एक समय सीमा होती है।