Indian Railways: देश भर में ट्रेनों की आवाजाही बनी हुई है। कई ऐसे रेलवे ट्रैक हैं, जहां हाथियों का झुंड आ जाता है। ट्रेन के हाथियों से टकराने की भी खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसे में देशभर में ट्रेनों की टक्कर से होने वाली हाथियों की मौतों को रोकने के लिए रेलवे ने 'गजराज' नाम की नई तकनीक डेवलप कर ली है। रेलवे की ओर से एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस सॉफ्टवेयर का असम में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। रेलवे ने इस एआई सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने का भी काम शुरू कर दिया है।