Indian Railways: रेलवे की ओर से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। इस बीच रेलवे की ओर बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रहा है। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने बताया कि मुंबई की लोकल ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग अभियान (intensive ticket checking drives) चलाया गया है। इस अभियान में 203 फीसदी से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है। पश्चिम रेलवे की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि सभी यात्रियों को बिना किसी दिक्कत के, आराम दायक यात्रा और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सघन टिकट चेकिन अभियान चलाया जा रहा है।