रेलवे यात्रियों की अधिक भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों के समय और ठहराव में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। स्पेशल ट्रेनों के समय और ठहराव की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए रेल यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। उत्तर रेलवे ने ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के विस्तार की घोषणा की है। उत्तर रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारतीय रेलवे ने 31 जुलाई तक 13 समर स्पेशल ट्रेनों को 31 जुलाई तक जारी रखने का फैसला किया है।
