Bharat Gaurav Tourist Train: IRCTC की गौरव टूरिस्ट ट्रेन आज नई दिल्ली के सफदरजंग से चलने वाली है। यह ट्रेन श्री रामायण यात्रा सर्किट में राम से जुड़े तीर्थस्थानों पर जाएगी। भारत-नेपाल के बीच श्री रामायण यात्रा सर्किट में यह करीब 8000 किलोमीटर का सफर तय करेगी। IRCTC दुनिया की पहली एजेंसी है जो दो देशों को जोड़ते हुए तीर्थयात्रा की सुविधा दे रही है। इस यात्रा की पूरी अवधि 18 दिन है। यह पूरा पैकेज 65,000 रुपए का है। IRCTC के मुताबिक, इस ट्रेन की क्षमता 600 यात्रियों की है। और इसमें थर्ड AC में यात्री ट्रैवल करेंगे।