Get App

IRCTC आज शुरू करेगी Bharat Gaurav Tourist Train, जानिए क्या है रूट और कितना लगेगा किराया

Bharat Gaurav Tourist Train: IRCTC दुनिया की पहली एजेंसी है जो दो देशों को जोड़ते हुए तीर्थयात्रा की सुविधा दे रही है, यह ट्रेन भारत-नेपाल दोनों देशों में राम से जुड़े शहरों तक जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2022 पर 10:24 AM
IRCTC आज शुरू करेगी Bharat Gaurav Tourist Train, जानिए क्या है रूट और कितना लगेगा किराया

Bharat Gaurav Tourist Train: IRCTC की गौरव टूरिस्ट ट्रेन आज नई दिल्ली के सफदरजंग से चलने वाली है। यह ट्रेन श्री रामायण यात्रा सर्किट में राम से जुड़े तीर्थस्थानों पर जाएगी। भारत-नेपाल के बीच श्री रामायण यात्रा सर्किट में यह करीब 8000 किलोमीटर का सफर तय करेगी। IRCTC दुनिया की पहली एजेंसी है जो दो देशों को जोड़ते हुए तीर्थयात्रा की सुविधा दे रही है। इस यात्रा की पूरी अवधि 18 दिन है। यह पूरा पैकेज 65,000 रुपए का है। IRCTC के मुताबिक, इस ट्रेन की क्षमता 600 यात्रियों की है। और इसमें थर्ड AC में यात्री ट्रैवल करेंगे।

कैसे होगी बुकिंग?

इस ट्रेन की बुकिंग आप IRCTC की वेबसाइट पर कर सकते हैं। इस पैकेज की कॉस्ट 62,370 रुपये प्रति व्यक्ति है। टिकट का खर्च सबके लिए बराबर है। टिकट के रेट पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस स्टेशन से यात्रा शुरू कर रहे हैं।

जानिए क्या है रूट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें