Jharkhand Band: झारखंड में नई नियोजन नीति के विरोध में यूथ एसोसिएशन ने आज यानी सोमवार को झारखंड बंद का ऐलान किया है। इस बंद को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की जगह-जगह पर तैनाती बढ़ा दी गई है। झारखंड बंद का आह्वान छात्रों ने किया है। झारखंड यूथ एसोसिएशन और झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले बंद का आह्वान किया गया है। 60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड यूथ एसोसिएशन ने सोमवार को झारखंड बंद बुलाया है। इससे पहले नियोजन नीति और बेरोजगारी के खिलाफ 9 अप्रैल को छात्र संगठनों ने रांची यूनिवर्सिटी से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस भी निकाला था।