झारखंड के गढ़वा जिले में जंगली हाथियों का कहर बढ़ता जा रहा है। बीती रात रिहाइशी इलाकों में पहुंचे करीब 35-40 हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। बलिगढ़ और गोबरदाहा गांव के लोग हाथी के आतंक से परेशान हैं। हाथियों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इस झुंड ने एक शख्स को अपने पैरों तले दबाकर कुचल डाला। उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं गांव के 5 घरों को तहस-नहस कर डाला। घर में रखे राशन का चावल, मकई, गेहूं खा गए। हाथियों ने घरों पर जमकर तोड़फोड़ की है। इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।