Get App

Agniveer Recruitment 2025: आर्मी अग्निवीर के लिए आज ही करें अप्लाई, जानें कैसे भरें फॉर्म

Agniveer Recruitment 2025:भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 10 अप्रैल 2025 है। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 9:30 PM
Agniveer Recruitment 2025: आर्मी अग्निवीर के लिए आज ही करें अप्लाई, जानें कैसे भरें फॉर्म
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं

Agniveer Recruitment 2025: भारतीय सेना ज्वाइन करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। अग्निपथ योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख 10 अप्रैल 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले अपना आवेदन कर लें।

भारतीय सेना की इस भर्ती के जरिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन और नर्सिंग सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

कितनी है फीस

इस भर्ती के लिए जनरल, एससी, एसटी ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देना होगा। यह फीस केवल ऑनलाइन जमा की जा सकती है। सैलरी की जानकारी फिलहाल जारी नहीं की गई है। आवेदन करते समय 10वीं-12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र, सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी और अन्य जरूरी डाक्युमेंट तैयार रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें