Bihar Government Job: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही हजारों पदों पर भर्ती होने वाली है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि बिहार सरकार के कृषि और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अररिया सदर अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, जल्द ही सदर अस्पताल में 2969 लैब टेक्नीशियन और 15 हजार 531 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।