कर्नाटक बैंक ने 22 दिसंबर 2024 को आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) स्केल 1 पदों की भर्ती परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी 2025 को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार अब कर्नाटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी एप्लीकेशन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद उनका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा और वे इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस परीक्षा के परिणाम के बाद योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।