Get App

Delhi AQI: दिल्ली में दमघोंटू हवा का कहर जारी, औसत AQI 300 के पार; मंगलवार को और खतरनाक हो सकता है प्रदूषण का लेवल

Delhi AQI Today: CPCB के समीर ऐप के डेटा में भी कुछ दिक्कत देखने को मिली। सोमवार रात 9 बजे, 38 स्टेशनों में से 2 स्टेशन (बुराड़ी क्रॉसिंग: 404 और विवेक विहार: 401) 'गंभीर' श्रेणी में थे, जबकि आईटीओ चौराहे का AQI मात्र 188 (मध्यम) था। चेक करने पर पता चला कि इस स्टेशन पर दोपहर से पहले के कई घंटों का डेटा गायब था, जिसके चलते सुबह 8 बजे औसत AQI केवल 80 दिखा रहा था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 7:37 AM
Delhi AQI: दिल्ली में दमघोंटू हवा का कहर जारी, औसत AQI 300 के पार; मंगलवार को और खतरनाक हो सकता है प्रदूषण का लेवल
अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली ने रविवार को ही पूर्वानुमान जारी कर दिया था कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को 'गंभीर' श्रेणी में जा सकती है

Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही। हालांकि सोमवार को अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण में थोड़ी कमी देखने को मिली। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार शाम 4 बजे 24-घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 रहा, जो रविवार के 366 से बेहतर था। लेकिन चिंता की बात यह है कि आगामी पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा के फिर से स्थिर होने की संभावना है, जिससे मंगलवार को AQI के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।

अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली (EWS) ने रविवार को ही पूर्वानुमान जारी कर दिया था कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को 'गंभीर' श्रेणी में जा सकती है, और बुधवार को यह फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में लौट सकती है। मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत के अनुसार, हवा की गति में आई कमी और हवा में नमी बढ़ने से मंगलवार और बुधवार को कोहरे की एक नई परत बनेगी, जिससे प्रदूषण फिर से बढ़ेगा।

CPCB ऐप पर डेटा गायब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें