Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही। हालांकि सोमवार को अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण में थोड़ी कमी देखने को मिली। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार शाम 4 बजे 24-घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 रहा, जो रविवार के 366 से बेहतर था। लेकिन चिंता की बात यह है कि आगामी पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा के फिर से स्थिर होने की संभावना है, जिससे मंगलवार को AQI के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।
