Credit Cards

PM Modi ने नौजवानों को बांटे 51 हजार से भी ज्यादा जॉइनिंग लेटर, रोजगार मेला के जरिए युवाओं को दी गई नौकरी

इस कार्यक्रम को लेकर जारी किए गए बयान में कहा गया कि रोजगार को पैदा करने के लिहाज से और प्रधानमंत्री की युवाओं की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता की दिशा में एक अहम कदम है। ऐसी उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे भी युवाओं भलाई की दिशा में रोजगार पैदा करने में एक अहम कदम साबित होता रहेगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम के जरि राष्ट्रीय विकास की दिशा में युवाओं को उनके सशक्तिकरण और भागीदारी के लिए सार्थक अवसर भी दिए जा सकेंगे

अपडेटेड Oct 28, 2023 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 28 अक्टूबर यानी शनिवार को नए भर्ती किए गए उम्मीदवारों को 51,000 से भी ज्यादा नियुक्ति पत्र यानी जॉइनिंग लेटर बांटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 28 अक्टूबर यानी शनिवार को नए भर्ती किए गए उम्मीदवारों को 51,000 से भी ज्यादा नियुक्ति पत्र यानी जॉइनिंग लेटर बांटे। देश भर में 37 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया। एक बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां हो रही हैं जो इस पहल का समर्थन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान देश भर से चुने गए रंगरूटों को रेलवे. डाक, होम अफेयर्स, राजस्व, हाई एजुकेशन, स्कूल एजेकुशन, हेल्थ और परिवार कल्याण जैसे कई सारे विभागों में नियुक्ति दी गई।

रोजगार पैदा करने के लिए आयोजित किया जाता है ये मेला

इस कार्यक्रम को लेकर जारी किए गए बयान में कहा गया कि रोजगार को पैदा करने के लिहाज से और प्रधानमंत्री की युवाओं की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता की दिशा में एक अहम कदम है। ऐसी उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे भी युवाओं भलाई की दिशा में रोजगार पैदा करने में एक अहम कदम साबित होता रहेगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम के जरि राष्ट्रीय विकास की दिशा में युवाओं को उनके सशक्तिकरण और भागीदारी के लिए सार्थक अवसर भी दिए जा सकेंगे।

CRPF में जल्द की जाएगी सैंकड़ों जवानों की भर्ती, पैरामिलिट्री फोर्स की खूफिया ब्रांच को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा कदम | Moneycontrol Hindi


PM Modi ने की थी रोजगार मेला की शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को देश भर के नौजवानों को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत करते हुए 'रोजगार मेला' की शुरुआत की थी। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के मुताबिक, सरकार पिछले अक्टूबर से अब तक 5.5 लाख युवाओं को जॉब लेटर बांट चुकी है। इस साल अगस्त में, वर्मा ने BSF, CRPF CISF, SSB और ITBP जैसे अलग अलग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए चयनित कुल 1,000 में से 250 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला योजना देश में बेरोजगारी कम करने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। वर्मा ने कहा कि गृह मंत्रालय ने मिशन भर्ती के माध्यम से लगभग एक लाख पद भरे हैं, जिनमें से सीएपीएफ में लगभग 87,000 रिक्त पद भरे गए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।