Get App

RSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान में 13,398 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल्स

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने NHM और MES के तहत 13,398 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 22 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। पदों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, नर्स, लैब टेक्नीशियन शामिल हैं। आयु सीमा 21-40 वर्ष है। चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 11:28 AM
RSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान में 13,398 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल्स
RSMSSB Vacancy: आयु सीमा और आरक्षित वर्ग को मिलेगी छूट।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (MES) के तहत कुल 13,398 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती संविदा पर आधारित होगी और राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल रूल्स 2022 के अनुसार निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। भर्ती में विभिन्न पदों जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, नर्स, लैब टेक्नीशियन, और मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल हैं।

इच्छुक उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विस्तृत विज्ञप्ति, स्कीम और एग्जाम सिलेबस देख सकते हैं। यह भर्ती एक बड़ा अवसर है, जो राज्य में स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुला है।

एनएचएम के पदों की जानकारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में कुल 8256 पदों पर भर्ती की जाएगी  जिनमें प्रमुख पदों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) - 2634, नर्स - 1941, फार्मा सहायक - 499, मेडिकल लैब टेक्नीशियन - 414, और अस्पताल प्रशासक - 44 शामिल हैं। 8256 पदों में 7828 नॉन टीएसपी और 428 टीएसपी के हैं। यह भर्ती संविदा पर होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें