राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (MES) के तहत कुल 13,398 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती संविदा पर आधारित होगी और राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल रूल्स 2022 के अनुसार निकाली गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। भर्ती में विभिन्न पदों जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, नर्स, लैब टेक्नीशियन, और मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल हैं।